शार्ट फिल्म ऑफ इंडिया फिल्म फेस्टीवाल में बिहार की फिल्म की धूम
14 जुलाई, दिल्ली के पी. एस. के. ऑडीटेरीम में भारत भर के शार्ट फिल्म प्रतियोगिता में बिहार की फिल्म सीटी ऑफ ड्रीम ने सफलता प्राप्त की. इस प्रतियोगिता का आयोजन एस. एफ. ओ. आई. ,दिल्ली के द्वारा किया गया है. इस प्रतियोगिता की ज्युरी में जोड़ी ब्रकेर के निर्देशक अश्वनी चौधरी, प्रकाश झा के राजनीति, आरक्षण तथा सत्याग्रह के स्क्रीपट रायटर अर्जुन राजबली ,गंगाजल ,अपहरण आदि में अभिनय करनेवाले यशपाल शर्मा, गो गोआ गोन के अभिनेता आनंद तिवारी , अस्मिता नाटय ग्रुप के निर्देशक अरविंद गौड़ , इंडिया टि. वी. के मैनेजींग एडीटर विनोद कापड़ी एवं फिल्म मैगजीन स्क्रीन की संपादक प्रियंका सिंह झा हैं. इस ज्युरी ने पुरे भारत से लगभग 300 से अधिक निबंधित फिल्मकारों की फिल्म में से श्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया. पुरे भारत के शार्ट फिल्मों में सीटी आफ ड्रीम का 20 श्रेष्ठ फिल्मों में चयन हुआ.
फिल्म के निर्देशक बिहार के कृष्ण समिद्ध हैं. निर्देशक कृष्ण समिद्ध ने फिल्म सीटी ऑफ ड्रीम के बारे में बताया कि यह फिल्म तेज रफ्तार जीवन में सफलता पाने की सनक की कहानी है. इसका नायक अजय केवल प्रमोशन पाने के लिए हत्या करवाता है. उस हत्या का लाईव प्रसारण कर न्युज सनसनी फैला कर प्रमोशन पाना चाहता है. पर अजय का दोस्त अजय की ही हत्या कर उसका लाईव प्रसारण कर देता है. आज के तेज रफ्तार जीवन शैली में अंतत आदमी की नैतिक मृत्यु का प्रतीक ही फिल्म की मूल थीम है. निर्देशक कृष्ण समिद्ध ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता होने के कारण उनकी अगली फिल्म को प्रोडकशन एस. एफ. ओ. आई. ,दिल्ली द्वारा किया जायेगा.
An Art Production Film Title - City of Dreams
Director & Editor - Krishna Samiddha
Cinematography & Screenplay - Pratyush Roy & Krishna Samiddha
Creative Producer & Adviser - Anshuman
Actor- Ajay - Kaushalendra Kumar
Dost - Shaad Ahmad
Killer -Pratyush Gautam
Song Aaj ke naam------Singer - Santossh Kumar & Suman Kumar,
Music - Santosh Kumar
|
|